उज्जैन से प्रकाशित साहित्यिक पत्रिका शब्द प्रवाह के क्षणिका विशेषांक का लोकार्पण 25 अगस्त 2013 को मध्य प्रदेश लेखक संघ भोपाल की गजल गोष्ठी मे प्रादेशिक संस्थापकअध्यक्ष श्री बटुक चतुर्वेदी, वरिष्ठ शायर श्री अबरार नगमी, श्री हरिप्रकाश जैन हरि (शिवपुरी) ने किया ,इस अवसर पर शब्द प्रवाह के संपादक संदीप सृजन, राजेश रावल सुशील, राजेश राज, राजेश राजकिरण उपस्थित थे ।
Saturday, 31 August 2013
Saturday, 3 August 2013
फ्रेंडशिप डे
मित्रता दिवस की शुभकामनाओं सहित...
इस जीवन मे दे सके, जिसे सभी अधिकार ।
मित्र बनाए उसी को , खोल हृदय के द्वार।।
मित्र उसी का नाम है, जिस पर हो विश्वास ।
कभी नही भूले जिसे, आती जाती सांस ।।
मित्र ऐसा हो जग मे, हो अंतस मे कैद ।
जिसके सम्मुख खोल दे, मन के सारे भेद ।।
@संदीप सृजन
Subscribe to:
Posts (Atom)